प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लंबे समय से बंद बोकारो जिला के हद में अंगवाली खदान में हो रहे अवैध खनन के विरूद्ध 6 फरवरी को अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बंद खदान के अवैध सुरंगो को बंद किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार पुलिस, सीआईएसएफ एवं सीसीएल के सुरक्षा प्रहरियों द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गई। संयुक्त छापामारी के दौरान अवैध कोयला खनन के दौरान कोयला कारोबारियों द्वारा बनाए गए दर्जनों सुरंगो में से चार नंबर खदान क्षेत्र में चार खतरनाक सुरंगों को जेसीबी मशीन द्वारा डोजरिंग कर मुहाने को बंद कर दिया गया।
दूसरी ओर यहां के ग्रामीणों का कहना है, कि प्रबंधन सुरंगों को सही तौर पर बंद करने में कोताही बरत रही है। संयुक्त छापेमारी में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, पेटरवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र मंडल एवं उनके सहयोगी पुलिस कर्मी, सीआईएसएफ के आशुतोष कुमार, आदि।
सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो, सुरक्षा कर्मी अनाम वारिस, मानिक दिगार, गौतम कुमार, जितेन्द्र रजक, महिला गृह रक्षक यशोदा कुमारी, जयंति कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि शामिल थी।
204 total views, 2 views today