प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। रोटरी क्लब गिरिडीह द्वारा आयोजित प्लास्टिक सर्जरी कैंप की शुरुआत रोटरी नेत्र चिकित्सालय में की गयी।
कैंप के पहले दिन अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया से आए विश्व प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर टॉम कैम्फर, डॉक्टर जॉन समेत साथ में आए 18 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम द्वारा 70 मरीजों का चयन प्लास्टिक सर्जरी हेतु किया गया। जिनका सर्जरी अगले 6 दिनों तक ऑपरेशन कर रोटरी नेत्र चिकित्सालय में किया जाएगा।
कैंप के सफल संचालन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ मो. आजाद, सचिव अमित गुप्ता, सुभाष घोष, प्रदीप डालमिया, राजेश जालान, उत्तम दत्ता, राजन जैन, सारंग केडिया, डॉ विनय गुप्ता, डॉ राम रतन केडिया, डॉ विकास माथुर, डॉ एस बी चौधरी, डॉ तारक नाथ देव, शरद रूंगटा, रवि बागेडिया, नवीन सेठी, राजेंद्र भरतिया, आदि।
मनीष केडिया, अमित डे, प्रमोद कुमार, संजय शर्मा, संतोष गोयनका, नरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, चरणजीत सिंह, स्नेह सेठी, नेहा राजगढ़िया, रिंकी भारतिया, दिलीप जैन सहित कार्मेल स्कूल की छात्र – छात्राएं एवं रोटरी अस्पताल के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
117 total views, 2 views today