प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय हिंदी फिल्मोद्योग के जानेमाने पार्श्व गायिका वाणी जयराम का निधन 4 फरवरी को 78 वर्ष की उम्र में हो गया। उनका जन्म 30 नवंबर 1945 में वेल्लूर में हुआ था।
यूं तो पार्श्व गायिका वाणी जयराम ने विभिन्न भाषाओं में चार हजार से अधिक गाने गाए हैं। वर्ष 1971 में बनी फिल्म ‘गुड्डी’ के गाना ‘बोल रि पपीहरा ने उन्हें ख्याति दिलाई थी।उन्हें पद्मभूषण, फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है।
उनके निधन पर उन्हें ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो की ओर से उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, रामाधार विश्वकर्मा, अनिल पाल, निरंजन दत्त, निमाई सिंह चौहान, अमित छाबड़ा, लुधियाना से अध्यक्ष मंजीत कुमार छाबड़ा, आदि।
बीनू छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, महाराष्ट्र से सुनैना, खगड़िया से कपिल कुमार, रांची से मो. नौशाद खान, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, गुजरात से चांदनी पटेल, भाटापारा से के कृष्णमूर्ति आदि के नाम शामिल है।
216 total views, 1 views today