बच्चों को शरीर से बड़ा करना है कि अपने पैरों पर खड़ा-विधायक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। श्रद्धा और भक्ति आज भी यदा कड़ा तब देखने को मिलता है जब कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है।
यही स्थिति तब देखने को मिला जब बोकारो जिला के हद में बेरमो और गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर स्थित कथारा चार नंबर में 3 फरवरी को हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी।
कथारा चार में बीते 30 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बेरमो विधायक शामिल होकर श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा कार्यक्रम में भाग लिए।
यहां आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह पहुंचे। यहां महायज्ञ समिति के सचिव अजय कुमार सिंह सहित आयोजनकर्ताओं ने विधायक सिंह का बुके देकर स्वागत किया। वही मातारानी की चुनरी ओढ़कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने यज्ञ समिति के सदस्यों को क्षेत्र में सात्विक माहौल की धारा स्थापित करने, मंदिर में श्रीराम भक्त हनुमान की प्रतिमा की स्थापना करने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने धर्म का आदर और दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।
धर्म जोड़ने का मार्ग है, तोड़ने की नही। उन्होंने कहा कि अपने बच्चो में ऐसी शिक्षा, ऐसा संस्कार दे कि वे समाज को सबलता प्रदान करे। उन्होंने कहा कि बच्चों को शरीर से बड़ा और पैर पर खड़ा करने में काफी अंतर है।
हर अभिभावक यह सोचे कि वे किस प्रकार अपने बच्चो का पालन कर रहे हैं। उनके बच्चे सिर्फ शरीर से बड़ा हो रहे हैं कि, सभी चीजो के मर्म को समझते हुए अपने पैरों पर खड़ा हो रहे हैं।
इससे पूर्व विधायक सिंह मंदिर में पूजा अर्चना किया।
मौके पर बरका-सयाल क्षेत्र के राजू यादव, बेरमो प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष व फुसरो नगर के उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बीआर भगत, संजय मिश्रा, यज्ञ समिति के वेदव्यास चौबे, सीएस प्रसाद, एमएन सिंह, तापेश्वर चौहान, विजय यादव, संतोष सिन्हा, देवेंद्र यादव, आदि।
देवाशीष आस, सूर्यकांत त्रिपाठी, अजीताभ उर्फ बबलू शाही, कमल कांत सिंह, अमन आकाश, कुंवर प्रताप सिंह, सोनू मिश्रा, बिंदु चंद हेंब्रम, इंद्रजीत सिंह, रंजय सिंह, अमन आकाश, हेमंत कुमार, दिलीप सिंह, संतोष पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
150 total views, 2 views today