कोच आशु भाटिया ने इस शानदार प्रदर्शन के पीछे सीसीएल काबहुत बड़ा योगदान कहा
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही यूथ नेशनल गेम्स में झारखंड की आशा किरण बारला ने 1500 मीटर में शानदार प्रदर्शन करते हुए फिर से गोल्ड मेडल हासिल किया। ज्ञात हो कि 1500 मीटर दौड़ में आशा किरण का यह पहला नेशनल मेडल है।
गुमला जिला के हद में कामडारा प्रखंड के नावाडीह गांव की रहने वाली आशा किरण बारला खेलो इंडिया समेत कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। बारला के कोच आशु भाटिया ने बताया की इस शानदार प्रदर्शन के पीछे सीसीएल का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
उम्मीद है कि की इसी तरह योगदान मिलता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आशा किरण बारला 2024 ओलंपिक की तैयारी में जुटी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में ओलंपिक क्वालीफाई कर झारखंड सहित देश का नाम रोशन करेंगी।
जानकारी के अनुसार रेस शुरू होने से पहले झारखंड स्तिथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी पी एम प्रसाद ने फोन पर बारला से बात कर धावक का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित किया।
इससे पहले भी एशियन एथलेटिक्स संघ की ओर से कुवैत में आयोजित चौथी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड की आशा किरण बारला ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था।
157 total views, 2 views today