एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के हद में हाथीगोंडा में 3 फरवरी को सीसीएल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 ग्रामीणों के हाइपरटेंशन तथा मधुमेह की नि:शुल्क जांच की गई।
ज्ञात हो कि, सीसीएल के सीएमडी पी. एम. प्रसाद के निर्देश पर अपने हितधारकों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान हेतु समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करती रहती है। इससे सीसीएल के कमांड क्षेत्रों और आस-पास के ग्रामीण रहिवासियों को काफी लाभ होता है। सीसीएल के इस प्रयास को ग्रामीणों द्वारा भूरि भूरि प्रसंसा किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर के चिकित्सक डॉ सुमन सिंह, डॉ अरूणा हेंब्रम, डॉ अनिता होरो, डॉ रजनी दीपा कुजूर, डॉ नीलू कुमारी सहित गांधीनगर अस्पताल के अन्य चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मी शामिल थे।
144 total views, 2 views today