एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बोकारो जिला के हद में मानवी महिला समिति कथारा द्वारा 2 फरवरी को बच्चों के बीच कूड़ेदान, सैनीटाईजर, हैण्डवाश, साबुन एवं खेलकुद सामग्री का वितरण किया गया। उक्त जानकारी सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कथारा क्षेत्र में अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा विमला प्रसाद के मार्गदर्शन एवं मानवी महिला समिति कथारा क्षेत्र की अध्यक्षा उन्नति दातार के दिशा निर्देश से मानवी महिला समिति कथारा द्वारा मध्य विद्यालय कथारा के छात्रों के बीच खेल कुद सामग्री का वितरण किया गया।
साथ हीं विद्यालय को 4 कूड़ेदान, सैनीटाईजर, हैण्डवाश एवं हाथ धोने के लिए साबुन भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर यहां अध्ययनरत छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सीसीएल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध किया गया।
चंदन कुमार ने बताया कि बाल्यकाल और खेलों का गहरा नाता रहा है। बच्चे खेलों के माध्यम से नई-नई बातें सीखते हैं। खेल उनका साहस और आत्म-विश्वास बढ़ाता हैं।
खेलों से उनका तन सुगठित होता है। दूसरे बच्चों के साथ खेलते हुए वे आपस में स्वस्थ प्रतियोगिता करना एवं सहयोग करना सीखते हैं। उनमें धैर्य, सहिष्णुता, ईमानदारी, निष्ठा जैसे गुणों का उभार होता है। खेल से वे चुस्त एवं फुर्तीले बनते हैं। खेलों में मिली हार और जीत से वे नए-नए गुण एवं अनुभव प्राप्त करते हैं। वे हार से सबक लेते हैं और कमियों को दूर करते हैं । जीत उन्हें नए-उत्साह और प्रेरणा से भर देती है ।
सामग्री वितरण के अवसर पर मानवी महिला समिति की तरफ से सीमा गुप्ता, प्रणति साहू, ज्योति नाथ एवं सुमित्रा राम ने भाग लिया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मानवी महिला समिति के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ हीं भविष्य में भी इसी प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आग्रह किया गया।
152 total views, 1 views today