अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में श्रीगजेन्द्र मोक्ष मंदिर सोनपुर की धरती पर राष्ट्रीय संत श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी का 2 फरवरी को भव्य स्वागत किया गया।
यहां श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश (नौलखा मंदिर) में बीते एक फरवरी की देर रात पहुंचने पर दिव्यदेश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में उपस्थित संतों एवं तमाम श्रद्धालुओं ने उनकी आगवानी की। इस दौरान भगवान श्रीगजेन्द्र मोक्ष की जय जयकार से सम्पूर्ण वातावरण गूंज उठा।
जानकारी के अनुसार 2 फरवरी की प्रातःकालीन बेला में जीयर स्वामीजी महाराज ने मंदिर में भगवान श्रीगजेन्द्र मोक्ष, श्रीदेवी, भूदेवी, श्रीलक्ष्मी देवी एवं आलवार संतों की विधिवत पूजा की।
जीयर स्वामी यहां ब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ में शामिल होने आए थे। अति व्यस्त कार्यक्रम रहते हुए भी उन्होंने कभी भी श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम आना नही छोड़ा। इस बार भी आए और देवस्थानम यज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञ नारायण भगवान को नमन किया।
इस अवसर पर यज्ञ आयोजन समिति के दिलीप झा, फूल बाबू झा, रतन कुमार कर्ण, सुंधाशु कुमार, आशा पाठक, निर्मला तिवारी, बाबा नंद कुमार राय सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
हजारों श्रद्धालुओं ने की यज्ञ वेदी की परिक्रमा
हरिहर क्षेत्र सोनपुर की पावन धरती पर नारायणी नदी के किनारे श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश की यज्ञशाला में चल रहे 24वें ब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ के तीसरे दिन 2 फरवरी को हजारों की संख्या में भक्तों ने यज्ञशाला की परिक्रमा की।
वेद-वेदज्ञ आचार्यों द्वारा वेद मंत्रों से यज्ञ कुंड में यज्ञाहुति दी जा गयी, जिससे श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम घाट और उसके आसपास का क्षेत्र यज्ञाग्नि से निकले हवन के औषधीय सुगन्ध से निरोग धाम में परिवर्तित हो गया। सांध्यकालीन बेला में
जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी नारायणाचार्य डॉ निर्मल स्वामी, डॉ दिपक मिश्र, गिरिराज स्वामी के दिव्य प्रवचन और भजन से श्रद्धालुओं का मन मंत्र मुग्ध हो गया।
216 total views, 2 views today