ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को अपदस्थ करने और 1932 खतियानी आधारित स्थानीयता बिल को वापस करने के विरोध में 31 जनवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा विरोध स्वरूप जुलूस निकाला गया तथा गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर झामुमो जिला कार्यालय गिरीडीह में जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। इसमें कहा गया कि भाजपा के इशारों पर राज्यपाल रमेश बेस ने जो 1932 का खतियान आधारित स्थानीयता के बिल को वापस कर दिए इसी के विरोध में झामुमो के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में टावर चौक पहुँच कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किये।
मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि बार-बार केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा झारखंड सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास किया जा रहा है।
इनके बनाये 1932 खतियान आधारित बिल को एक प्रोपगंडा के तहत वापस कर दिया गया, जो झारखंड के आदिवासी-मूलवासी और ख़ातियानधारियो की भावना को ठेस पहुँचाया गया है। झामुमो अब शांत नही बैठेगी और केंद्र की साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगी।
206 total views, 1 views today