प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी में 31 जनवरी को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वाशरी के सेवानिवृत सीनियर सुपरवाइजर मोहम्मद नूरुद्दीन को भावभीनी विदाई दी गई।
समारोह का आयोजन कथारा वाशरी मे किया गया। वाशरी रेलवे साइडिंग कर्मियों द्वारा उक्त सेवानिवृत कर्मी को सम्मानित किया गया। मौके पर वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, अधिकारी सूर्य भूषण, लोडिंग इंचार्ज (रेलवे साइडिंग) रवि रंजन, सहायक कार्मिक प्रबंधक आलोक कुमार सहित रेलवे साइडिंग कर्मी राजू रविदास, कृष्णा बहादुर, दिलीप कुमार, आदि।
रामेश्वर कुमार मंडल, वाशरी कर्मी धनेश्वर गोप, अनुप कुमार स्वांइ, रामविलास रजवार, मो. फिरोज अहमद, संतु राम सुदामा कुमार, संजय, आजाद भुईयां, योगेंद्र, कयूम सहित साइडिंग के सारे कर्मचारी गण एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।
उक्त मौके पर कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार ने कहा कि सुपरवाइजर मोहम्मद नूरुद्दीन 35 साल 1 माह ड्यूटी कर सेवानिवृत्त हुए, जो बहुत बड़ी वाशरी के लिए देन के रूप में कहा जा सकता है। इन्होंने अपने कार्यों से तथा पुरी ईमानदारी के साथ रेलवे साइडिंग में कार्य को अंजाम दिया। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मी को उपहार में शॉल, ब्रीफकेस सहित अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
250 total views, 2 views today