प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली खेल मैदान में बीते डेढ़ महीने चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का 30 जनवरी को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया। फाइनल मैच जूनियर एनसीसी क्लब अंगवाली एवं बरवाडीह के बीच खेला गया, जिसमे अंगवाली की टीम ने 45 रनों से बरवाडीह टीम को परास्त कर शानदार जीत हासिल किया।
बारह ओवर के खेल में पहले खेलने उतरी अंगवाली टीम ने अंतिम ओवर तक 116 रन बनाए। इसके जवाब में बरवाडीह की टीम ने मात्र 71 रन ही बना पायी। इस तरह बरवाडीह टीम उपविजेता बनी। जबकि विजेता का सेहरा अंगवाली टीम के जिम्मे रहा।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी के हाथों विजेता टीम को दस हजार रुपये एवं विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य अशोक मुर्मू तथा मुखिया धर्मेंद्र कपरदार के हाथों उपविजेता टीम को छह हजार नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड भी दिए गए। मैच में उद्घोषक पवन कमार रहे।
मौके पर झामुमो नेता ललन सोनी, बुधन रजवार, अंगद रजवार, शोखा बाबा, सोनू कपरदार, सुभाष यादव सहित अनेकों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
132 total views, 1 views today