प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर स्थित कथारा चार नंबर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 30 जनवरी को कथारा चार नंबर स्थित यज्ञ स्थल पहुंचे प्रवचनकर्ता उज्जवल जी महाराज।
ज्ञात हो कि 30 जनवरी से 5 फ़रवरी तक कथारा चार नंबर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा आयोजित किया जा रहा है।
विदित हो कि प्रवचनकर्ता महाराज जी का आगमन चित्रकूट धाम मध्य प्रदेश से हुआ है। वे 30 जनवरी संध्या काल से अपनी ज्ञान वाणी के माध्यम से यज्ञ स्थल मे उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन द्वारा ज्ञान गंगा का प्रवाह चहूँओर बिखेरने का काम करेंगे।
मौसम की शीतलता को देखते हुए श्रोताओं को बैठने के लिए उचित शीत रोधक पंडाल की व्यवस्था यज्ञ समिति के द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार यज्ञ का आरंभ 30 जनवरी को प्रातः काल से जल यात्रा, शोभा यात्रा, पंचांग पूजन, तदुपरांत मंडप प्रवेश, अग्नि प्रकट तथा अग्नि स्थापना के साथ किया जाएगा। उक्त जानकारी कथारा चार नंबर यज्ञ समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने दी।
219 total views, 2 views today