प्रहरी संवाददाता/मुंबई। देश के संविधान की प्रस्तावना के 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) कुर्ला पूर्व के गुलराज हाइट्स में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इनमें फंसे ड्रेस, ड्राइंग, 100मी की दौड़, सतरंज आदि खेलों के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराने के दौरान गुलराज हाइट्स के लोगों ने बुलंद आवाज राष्ट्रिय गान (National Anthem) गया और झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर गुलराज हाइट्स के सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने सहभागिता की। इस मौके पर अध्यक्ष फायक सुर्वे, सचिव सुहैल अंसारी, वाजिद पानसरे, बशीर काजी, फ़िरोज़ शेख आदि ने सभी को पुरस्कृत किया।
240 total views, 1 views today