एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के पूर्व निदेशक कार्मिक एवं वर्तमान में नाल्को के निदेशक (एचआर) आरएस महापात्रा ने 28 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित यज्ञ स्थल का दौरा किया।
दौरे के क्रम में उनके साथ सीसीएल मुख्यालय रांची के डिप्युटी जीएम लीगल विजय कुमार, परियोजना पदाधिकारी कथारा कोलियरी बीके साहू, बीएंडके क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, जारंगडीह के प्रबंधक कार्मिक प्रबंधक एस सी पासवान, कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद थे।
इस अवसर पर निदेशक नाल्को महापात्रा को यज्ञ समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, एम एन सिंह, देवेंद्र यादव, चंद्रशेखर प्रसाद, देवाशीष आस आदि ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
मौके पर निदेशक नाल्को ने यज्ञ समिति से यज्ञ की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि यहां यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यज्ञ के आयोजनों से वातावरण शुद्ध होता है। कई प्रकार के ब्याधियों से रहिवासियों को बचाव होता है। इसलिए यज्ञ आवश्यक है। उन्होंने यज्ञ के आयोजन में यथोचित सहयोग का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि कथारा चार नंबर में आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ तथा हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के आयोजन को लेकर क्षेत्र के रहिवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
161 total views, 1 views today