प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के स्कूली बच्चों का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 30 एवं 31 जनवरी को आयोजित की गई है।
आयोजित प्रतियोगिता का उद्घघाटन सहायक रीजनल ऑफिसर झारखंड जोन ए के ओपी मिश्रा की अध्यक्षता में सेल गुवा महाप्रबंधक एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी के द्वारा की जाएगी। उक्त जानकारी 28 जनवरी को स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने दी।
प्राचार्य ने बताया कि स्कूली बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बच्चों की तैयारी एवं रिहर्सल प्रारंभ कर दी गई है। इस संदर्भ में बच्चों ने आज गुवा क्लब क्रीड़ा परिसर में परेड एवं मार्च पास्ट करते हुए विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं प्रतिस्पर्धा को सूचीबद्ध किया। स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक विनोद कुमार साहू के दिशा निर्देशन में बच्चों ने विभिन्न चार सदनो में विभक्त सामूहिक प्रतिस्पर्धा एवं प्रतियोगिता की तैयारी की।
स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि डीएवी संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित है। पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल कूद का आयोजन किया जाना नितांत आवश्यक है।
इस संदर्भ में सेल गुवा महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि वे कार्यक्रम क्रियान्वित एवं समायोजन में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
184 total views, 2 views today