आजसू संगठित होकर समाज के विकास एवं बदलाव के लिए संघर्षरत-मंगल सिंह सोरेन
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। आजसू पार्टी सारंडा मंडल अध्यक्ष बीरु सोनार की अध्यक्षता में पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा कारो कुंज में 28 जनवरी को विशेष बैठक की गयी। बैठक में पार्टी को मजबूत करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।
बैठक में आजसू पार्टी को मजबूत करने के लिए तापोस दास को सारंडा मंडल संगठन सचिव एवं मंजुला बागे को आजसू पार्टी सारंडा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया।
इस दौरान बैठक में उपस्थित जग्रनाथपुर विधानसभा प्रभारी मंगल सिंह सोरेन ने नए बनाएं गये पदाधिकारियों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। साथ ही आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया गया।
सारंडा मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी मंगल सिंह सोरेन ने कहा कि वर्तमान में आजसू पार्टी संगठित होकर समाज के विकास एवं बदलाव के लिए संघर्षरत है।
उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा देने एवं समाज की समस्याओं के निराकरण के प्रति आजसू पार्टी अग्रणी भूमिका निभाएगी। साथ ही जनमत एवं रहिवासियों के विश्वास के अनुसार क्षेत्र के हर समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्य करेगी।
बैठक में आजसू पार्टी सारंडा मंडल जिला सचिव महावीर नायक, श्रमिक संघ अध्यक्ष चुनू सिंह, भरत पूर्ति, महावीर दास, रूपसिंह कश्यप, अविनाश तांती, बिनोद गोप, अरुण विश्वकर्मा सहित काफ़ी संख्या में महिला एवं कारो कुंज के रहिवासी उपस्थित थे।
191 total views, 1 views today