न्याय मंडल में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय का उद्घघाटन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के संचालन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई।

इसे लेकर 28 जनवरी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह वीणा मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार पांडेय, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह सौरव कुमार गौतम ने कहा कि नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर झारखंड राज्य के सभी जिलों में लीगल एड डिफेंस काउंसेल सिस्टम के तहत लीगल एड अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गिरिडीह न्याय मंडल में मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसेल के पद पर सैयद नजमुल हसन, उप मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल पद के लिए गौरी शंकर सहाय तथा सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 4 पदों के लिए फैयाज अहमद, पुरुषोत्तम कुमार, रविकांत शर्मा एवं राजीव कुमार रंजन का चयन झालसा रांची के निर्देशानुसार चयन समिति द्वारा चयनित किया गया है।

सभी चयनित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के विद्वान अधिवक्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण झालसा रांची में 24 एवं 25 जनवरी को करवाया गया। तत्पश्चात इन लोगों को अपने अपने जिले में अपने पदों पर योगदान करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी संदर्भ में आज इस कार्यालय का उद्घाटन के साथ-साथ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के तमाम चयनित पदाधिकारियों द्वारा कार्य का प्रारंभ किया गया।

नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल के द्वारा वैसे मामले जिनमें कोई आरोपित व्यक्ति अपने स्वयं के खर्चे पर अधिवक्ता रख पाने में असमर्थ है उन्हें इन लीगल एड डिफेंस काउंसिल के द्वारा रिमांड से लेकर जजमेंट की प्रक्रिया तक निःशुल्क विधिक सहायता के रूप में उसके केस में पैरवी की जाएगी।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह वीणा मिश्रा ने सभी नवचयनित एवं नवप्रतिनियुक्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने कार्यों के प्रति निष्ठावान होकर नालसा एवं झालसा के द्वारा समाज के वंचित तबकों एवं जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे इस न्यायिक कार्यवाही में अपना योगदान दें, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ, निःशुल्क एवं त्वरित न्याय उपलब्ध हो सके।

प्रधान जिला न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार पांडेय एवं जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत ने भी सभी नवनियुक्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल को बधाई देते हुए उन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

आज के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीणा मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार पांडेय, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायधीश द्वितीय आनंद प्रकाश, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अजय कुमार श्रीवास्तव, आदि।

जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चतुर्थ पीयूष श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गिरिडीह लक्ष्मीकांत, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार, न्यायाधीश प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित गिरिडीह न्याय मंडल के सभी विद्वान न्यायिक पदाधिकारी गण, न्यायालय कर्मी, अधिवक्ता संघ के विद्वान अधिवक्ता गण, पारा लीगल वालंटियर्स इत्यादि मौजूद थे।

 134 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *