प्रहरी संवाददाता/मुंबई। पवई के “डॉ एल एच हीरानंदानी अस्पताल “में 74वां गणतंत्र दिवस पर उत्साहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया। संविधान की प्रस्तावना के अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय -जय कार से अस्पताल परिसर गूंज उठा।
अवसर पर अस्पताल के सीईओ डॉ. सुजीत चटर्जी (CEO Dr Sujeet Chatterjee) ने ध्वजारोहण के बाद “गणतंत्र दिवस” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने कर्मचारियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश के जवान ही हमारी शान है।
ध्वजारोहण के बाद पुरुष और महिला सुरक्षा कर्मियों ने परेड का अनोखा प्रदर्शन किया। पवई के इस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के सिक्युरिटी चीफ अश्वनी त्रिपाठी की देख-रेख में सुरक्षा कर्मचारियों के दो समूहों ने परेड की प्रतियोगिता का आगाज किया।
इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि दो समूहों “वीर जवान” और “जय जवान” के परेड स्पर्धा में विजेता सुरक्षा कर्मियों को हीरानंदानी अस्पताल के सीईओ डॉ. सुजीत चटर्जी और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। नाश्ता और मिठाइयों के वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ।
121 total views, 2 views today