एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। अर्पिता महिला मण्डल की अध्यक्षा विमला प्रसाद के नेतृत्व में कनिका महिला समिति द्वारा 27 जनवरी को सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र में 30 जरूरतमंद गरीबों के बीच गर्म कपड़े एवं कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा चंद्राकला राव ने कहा कि कनिका महिला समिति की सदस्याओं ने सदैव की भांति इस बार भी मौसम की आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के ज़रूरतमंद रहिवासियों को राहत देने हेतु गर्म कपड़ों एवं कंबल का वितरण किया है। इस अवसर पर सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी करी गयी।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
कार्यक्रम में चंद्रकला राव, शालिनी सिंह, शिवानी सिंह, प्रियंका चौबे, रेखा भारती, रेनू कुमारी, निवेदिता मजूमदार आदि मौजूद थे।
227 total views, 5 views today