इलाज के साथ 147 प्रकार की मुफ्त जांच – मंगेश
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर नेहरू नगर और कुरैश नगर में दो अलग -अलग मनपा अस्पतालों का उद्घघाटन बालसाहेबांची शिवसेना के विभागाध्यक्ष एवं कुर्ला विधायक मंगेश कुडालकर ने किया।
इन अस्पतालों में नागरिकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 147 प्रकार की मुफ्त जांच के लिए पॉलीक्लिनिक (Polyclinic) में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह और इलाज भी किया जायेगा। उद्घघाटन समारोह में विधायक मंगेश कुडालकर (MLA Mangesh Kudalkar) ने कहा की मौजूदा सरकार महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है।
गौरतलब है कि हिंदू हृदय सम्राट माननीय बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोग से गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर मनपा के दो अलग -अलग अस्पतालों में मुफ्त जांच के लिए पॉलीक्लिनिक का उद्घघाटन विधायक मंगेश कुडालकर ने किया।
इस अवसर पर मनपा एल विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र हंगे के साथ उनके मातहत कर्मचारी मौजूद थे। उद्घघाटन समारोह में बालासाहेबांची शिवसेना के पदाधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
109 total views, 2 views today