एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। वसंत पंचमी के अवसर पर 26 जनवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। दिन भर सरस्वती पूजा की धूम रही।
जानकारी के अनुसार कोयलांचल के विभिन्न विद्यालयों पर सरस्वती पूजन की धूम रही। कई विद्यालयों पर सरस्वती पूजन के साथ-साथ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कुछ विद्यालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना के लिए विद्यालयों में पांडाल लगाकर माँ वीणा पाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-पाठ किया गया।
जानकारी के अनुसार बेरमो कोयलांचल के भंडारीदह साइडिंग कॉलोनी, कारिपानी, कल्याणी, मकोली निचे धौड़ा, अलोका पब्लिक स्कूल, सेंट्रल कॉलोनी, न्यू भागलपुर स्कूल फुसरो, ढोरी पांच नंबर, ढोरी स्टॉफ क्वाटर, जीएम कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी करगली, सुभाष नगर, जवाहर नगर, अनुग्रह नगर, आदि।
फिल्ड क्वारी, अड्डा क्वारी, रामनगर, बेरमो सीम, बेरमो रेलवे स्टेशन के समीप, कुरपनिया, गांधीनगर, कश्मीर कॉलोनी, संडे बाजार, फ्राईडे बाजार, जरिडीह बाजार आदि क्षेत्रों में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गयी।
113 total views, 2 views today