प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नावाडीह तथा बेरमो सीमांकन मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के प्रांगण में बीते 24 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा नेताजी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मुकेश कुमार द्वारा नेता जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया। विशेष कर नेता जी के राष्ट्र प्रेम एवं युवावस्था में देश प्रेम की भावना से जुड़ी देश को आजादी दिलाने में उनके योगदान पर विचार किए गए।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ एस बी नारायण, डॉ शिवेंदु कुमार द्वारा नेताजी के आदर्शों का अनुकरण करने एवं देश प्रेम के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया। विद्यालय की शिक्षिका आरती सिंह द्वारा स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई। कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के सफल संचालन मे एल के पाॅल, एस बी सिंह, अशोक पॉल, के के पांडेय, संतोष कुमार खिरहर, अभिषेक सिन्हा, बबलू कुमार, श्वेता पांडेय तथा उक्त विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
105 total views, 1 views today