गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर समाहरणालय में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के अलावा अन्य विद्यालयों के सौ से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाड़ा पुरे देश में 18 से 24 जनवरी तक मनाया गया है। इसे लेकर हाजीपुर समाहरणालय परिसर में भी उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में स्काउट गाइड से जुड़ी छात्राओं के अलावे अन्य विद्यालय की छात्रओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में वैशाली के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने और समाज में लड़कियों की स्थिति को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बालिका पखवाड़ा मनाया जाता है।
उन्होंने खा कि यह बहुत जरूरी है कि विभिन्न प्रकार की समाजिक भेदभाव और शोषण को समाज से पूरी तरह हटाया जाय, जिसका हर रोज लड़कियां अपने जीवन में सामना करती है।
समाज में लड़कियों के अधिकारों की जरूरत के बारे में जागरूकता बढाने के लिए समान शिक्षा और मौलिक आजादी के बारे में जिलाधिकारी मीणा द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया। इस अवसर पर जिले के तमाम वरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर समाहरणालय परिसर हाजीपुर से स्काउट एंड गाइड के समन्वयक रितु राज की देख रेख में सभी विधालय के बालिकाओं द्वारा हाजीपुर रेलवे स्टेशन तक नारा लगाते हुए मार्च किया गया।
जिसमें बालिकायें “बेटी कहे यही पुकार नशा मुक्त हो हमारा बिहार, पढाई करेंगे तो कुछ बन जायेंगे, ब्याह होगा तो जल्दी बंध जायेगें, आओं घर घर अलख जगाये कन्या संतान को गले लगायें, समाज तभी आगे बढेगा जब बेटियों को सम्मान मिलेगा नारा लगाते हुए गुजरी। इन बालिकाओं के मार्च को स्थानीय रहिवासियों ने भी हौसला बढ़ाया।
166 total views, 1 views today