प्रहरी संवाददाता/मुंबई। जोगेश्वरी पश्चिम में अश्विन मलिक मेश्राम फाउंडेशन और जीवनधर फाउंडेशन की पहल पर रोजगार शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 200 से अधिक स्थानीय निवासियों ने लाभ लिया।
केंद्र सरकार (Center Government) की नेशनल करियर सर्विसेज के डिजिटल पोर्टल के जरिए रिक्त पदों की जानकारी ई-मेल या टोल फ्री नंबर 1514 द्वारा दिए जाने के आलावा कॉल पर बातचीत की जा सकती है। यह सेवा निःशुल्क है और युवाओं को इससे काफी लाभ हो रहा है।
एनसीएस पोर्टल (NCS Portal) के जरिए नौकरी कैरियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण शिविर आदि जैसी सेवाओं के बारे में मुफ्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है। फाउंडेशन के चेयरमैन अश्विन मलिक मेश्राम के अनुसार, “केंद्र सरकार की यह परियोजना बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी है।
क्योंकि शिक्षित युवाओं को मुफ्त मार्गदर्शन और नौकरी के अवसर उपलब्ध करना ही मेरा मकसद है। इसका लाभ सभी जरूरतमंदों को उठाना चाहिए। इस शिविर में शिवसेना के उपनेता अमोल कीर्तिकर, पूर्व विधायक अशोकभाऊ जाधव, शिवसेना दक्षिण रायगढ़ जिला संपर्क प्रमुख संजय कदम व अन्य गणमान्य मौजूद थे।
602 total views, 2 views today