भूमि- आवास- पहुंचपथ की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे ताजपुर के भूमिहीन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये सड़क एवं पोखर समेत अन्य सरकारी जमीन से सीओ द्वारा हटने की नोटीस दिये जाने से आक्रोशित भूमिहीनों ने भाकपा माले के बैनर तले 23 जनवरी को मुर्गियाचक में बैठक किया। बैठक में भूमिहीनों ने कर्पूरी जयंती पर कर्पूरीग्राम आ रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता गणेश पासवान ने की। इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी व् भाकपा माले नेता मो. दुलारे, मो. मसरूर, संतोष कुमार, रूकसाना बेगम, फूल कुमारी, मो. कादीर, मुंशीलाल राय, सत्रोहन पासवान, खेग्रामस के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गरीब- भूमिहीन रहिवासी उपस्थित थे।
भूमिहीनों ने सरकार के लिए अनुपयोगी जमीन पर बसे परिवारों, इंदिरा आवास के लाभुक परिवारों आदि को हटने की नोटीस व्यक्ति विशेष के ईशारे पर सीओ द्वारा देने का विरोध किया।
इस अवसर पर बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में बीघा के बीघा सरकारी जमीन पर दबंग-रसुखदारों का कब्जा है, जबकि जहाँ कहीं भी पोखर के भिंडे, सड़क की जमीन समेत अन्य सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे परिवारों को बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के हटाया जा रहा है।
यह अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले दलित- गरीबों को ईकट्ठा कर भूमि, आवास, पहुंच पथ को लेकर ताजपुर- समस्तीपुर से लेकर पटना तक संघर्ष करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के पाठ से की गयी।
143 total views, 1 views today