विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। काली मंदिर प्रांगण में माघी काली पूजा के अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जहां भक्ति जागरण के गीतों पर रातभर झूमते रहे सैकड़ो श्रद्धालुगण।
बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित काली मंदिर में मंदिर संचालन समिति ने बीते 22 जनवरी को जागरण का आयोजन किया। जागरण की टीम धनबाद से चलकर काली मंदिर में जगराता के लिए आयी थी।
जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वर्णकार उर्फ मुखियाजी एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर आयोजित जागरण में भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। जागरण देखने आये सभी महिला एवं पुरुष जागरण का आनंद लिये एवं भक्ति गीतों पर झूम उठे।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी जागरण का आनंद लिया। जागरण देखने आये सभी रहिवासियों को साधुवाद दिया।
मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, प्रभु स्वर्णकार, प्रदीप रवानी, बसंत जयसवाल, राजेंद्र रजक, आदित्य पांडेय, केदार रवानी, किशोर नायक, अमर सोनी, धनेश्वर साव, पुजारी संजय पांडेय, रितेश यादव, रंजीत जयसवाल, रवि रवानी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
425 total views, 3 views today