प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में त्रिवेणी अमावस्या के उपलक्ष पर बच्चों की विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर परेड तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस संदर्भ में डीएवी गुवा के प्रचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में भूगोल शिक्षक भास्कर चंद्र दास ने बच्चों को बताया कि उन्हे मासिक पूर्णिमा व अमावस्या के संदर्भ में अवश्य पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने इससे जुड़े हुए होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के संदर्भ में बताया।
प्राचार्य ने बच्चों को आयोजित होने वाले वार्षिक परीक्षा के संदर्भ में जानकारी देते हुए बेहतर प्रदर्शन हेतु मार्गदर्शन किया। साथ ही बताया कि वर्तमान में शिक्षकों के अध्यापन के बावजूद कठिन परिश्रम से बच्चे अच्छे अंक हासिल कर बच्चे देश मे अपनी पहचान बना सकते हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य मनोज कुमार ने बच्चों उन बच्चों को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों के परेड आयोजन की शुरुआत की गई। प्राचार्य ने बताया कि गणतंत्र दिवस का अपना ऐतिहासिक महत्व है। अतः इसे पूरे प्रमुखता पूर्वक विद्यालय में मनाई जाएगी।
इसकी तैयारी को लेकर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
उल्लेखनीय है कि उक्त विद्यालय के रंगारंग कार्यक्रमों के समायोजन में संगीत शिक्षक योगेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं इतिहास शिक्षक कुमार कश्यप के दिशा निर्देश अनुसार शिक्षिका दीपा राय, नीलम सहाय, भी लता रानी, आकांक्षा सिंह, ज्याति सिन्हा, अनीला एक्का, अनसूया मोहंती व अन्य का अहम योगदान देखा जा रहा है।
152 total views, 2 views today