विष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की मुम्बई में मौत

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ थाना के हद में गोविंदपुर के मजदूर की बीते 20 जनवरी को मुम्बई में मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार विष्णुगढ थाना के हद में गोविंदपुर निवासी महादेव साव के पुत्र शिवलाल साव की मुम्बई में आकस्मिक मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजन सकते में है। वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।

बताया जाता है कि मृतक शिवलाल मुम्बई में ऑटो ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। मृतक अपने पीछे पत्नी रेनू कुमारी, पुत्री सावित्री कुमारी(19), कोमल कुमारी(16), पियाषी कुमारी(13) व पुत्र मृत्युंजय कुमार को छोड़ गया।

इसकी सूचना मिलते ही विष्णुगढ उप प्रमुख सरयु साव, पूर्व मुखिया तिलक साव, पूर्व उप मुखिया तिलेश्वर साव, शिक्षक विजय कुमार, समाजसेवी अंतु पंडित, वार्ड सदस्य सोनू कुमार मृतक के घर पहुंचकर परिजनो का ढाढस बंधाया।

इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है। ऐसे में सरकार को रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।

 230 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *