ईसी के अभाव में बंद कोयला खदान को लेकर जीएम ने दिलाया भरोसा

जल्द शुरू होगा उत्पादन, मजदूरों और ट्रक मालिकों को मिलेगा रोजगार-जीएम

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पिछले तीन साल से बंद पड़े गिरिडीह के कबरीबाद और ओपन कास्ट कोयला खदान को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो के झूठे आश्वासन ही ट्रक मालिकों और हजारों लोडिंग मजदूरों का हिम्मत बढ़ाए हुए है। दोनो खदान से कोयला उत्पादन शुरू कब होगा। ये फिलहाल स्पष्ट नही है।

दूसरी ओर एक बार फिर सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल 21 जनवरी को गिरिडीह पहुंचे और सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में समीक्षा बैठक किया।

वैसे उक्त स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कई स्टूडेंट ने हिस्सा लिया। परियोजना पदाधिकारी सीसीएल डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल भैया अभिनव कुमार समेत कई कोल यूनियन मजदूर संगठन के नेता शामिल हुए। जिसमे एटक के कार्यकारी अध्यक्ष देवशंकर मिश्रा, मुखिया शिवनाथ साहू, अशोक दास समेत कई मजदूर संगठन के नेता शामिल थे।

इस दौरान जीएम अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सदर विधायक सोनू का आभार जताते हुए कहा कि इन दोनों के सहयोग से एक बार फिर दोनो कोयला खदान में ऑपरेशन शुरू होगा और उत्पादन भी शुरू किया जाएगा।

क्योंकि एनवायरमेंट क्लिरेंस (ईसी) अब अगले 23 जनवरी को रांची में होने वाले बैठक में मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि शिया के इस उच्च स्तरीय बैठक में खुद शिया की चेयरमैन और कई अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले ईसी शिया की बैठक में दोनो खदानों के उत्पादन को लेकर एक अच्छा प्रजेंटेशन दिया गया। जिसके आधार पर एनवायरमेंट क्लियरेंस 23 को होने वाले बैठक में निर्गत किया जाएगा।

जीएम ने कहा कि इधर एनवायरमेंट क्लियरेंस मिला, तो उससे बाद राज्य प्रदूषण बोर्ड से कॉन्सर्ट टू ऑपरेट भी मिल जाएगा। लिहाजा, कबरीबाद खदान से कोयला उत्पादन अगले कुछ दिनों में शुरू होने की उम्मीद है। जबकि ओपन कास्ट खदान में कोयला उत्पादन शुरू होने में कुछ वक्त लग सकता है। बैठक करीब आधे घंटे तक चला।

 142 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *