एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले द्वारा आगामी 15 फ़रवरी को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आहूत लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली एवं 15-20 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में माले का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन को व्यापक प्रचार-प्रसार कर सफल बनाने को लेकर समस्तीपुर शहर में प्रचार-प्रसार के लिए सड़क पर उतरी। प्रचार टीम में आइसा-इनौस- माले के कार्यकर्त्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में शामिल थे।
प्रचार टीम के सदस्यों द्वारा दीवार लेखन, पोस्टर चिपकाने, पर्चा वितरण कर आम आवाम से रैली में भाग लेकर रैली को तन-मन-धन से सफल बनाने की अपील की गई।
मौके पर लोकेश कुमार, राजू कुमार झा, अभिषेक कुमार, मनीषा कुमारी, रविरंजन कुमार, अनील कुमार, दीपक यदुवंशी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी, जयंत कुमार, मो. फरमान आदि शामिल थे।
196 total views, 1 views today