अंतर विभागीय प्रतियोगिता में माइनिंग ए ने जेनरल ए को किया पराजित

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन द्वारा आयोजित अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में माइनिंग-ए ने जेनरल-ए को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

जानकारी के अनुसार माइनिंग-ए टीम से डॉ मनोज कुमार, मानस रंजन राउत, अमर ज्योति तथा जेनरल-ए से महाप्रबंधक संजय बनर्जी, अफताब आलम, जगदीप महाराणा ने बेहतर प्रदर्शन कर सभी टीमों को हराया और फाइनल में जगह बनाया।

प्रतियोगिता सामुदायिक भवन मेघाहातुबुरु में आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबला बीते 19 जनवरी की देर रात लगभग 11 बजे संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में मेघाहातुबुरु खदान की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें इलेक्ट्रिकल, जेनरल ए, जेनरल बी, प्लांट, माइनिंग ए, माइनिंग बी, एफ एंड ए, मेकैनिकल/सर्विसेस शामिल थी।

विजेता और उप विजेता टीम को सीजीएम आरपी सेलबम ने ट्रॉफी व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में सीजीएम सेलबम ने दोनों टीमों को विशेष रूप से बधाई देते हुये कहा कि खेल हमारे जीवन में नयी उर्जा एवं आपसी प्रेम व भाईचारा लाती है।

इससे तनाव दूर होता है। इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मेघाहातुबुरु खदान के सेलकर्मी अपने आप को विभिन्न प्रकार के खेलों के जरिये स्वस्थ रखें। इससे स्वंय तथा सेल दोनों को फायदा पहुंचायेंगे।

आगे भी अन्य खेलों का आयोजन होगा। इसे लेकर 20 जनवरी को मेघाहातुबुरु शहर के खिलाड़ियों के लिये ओपेन बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई है।इसमें पुरुष, महिला एंव मिश्रित डबल्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

मौके पर महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक विकास दयाल, महाप्रबंधक भीके सुमन, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, उप महाप्रबंधक अजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक अजीत कुमार, जी के नायक, आर स्वाईं, बीरबल गुड़िया, एनएन घटवारी, वीर सिंह मुंडा, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

 117 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *