प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा-बीणापानी मुंडा
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। भद्रा साई पंचायत के ग्राम तोंटो में नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
आहूत कार्यक्रम नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड उपाध्यक्ष सदानन्द राणा की अध्यक्षता मे किया गया। उद्घाटन 14 नम्बर वार्ड की वार्ड सदस्य बीणापानी मुंडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर 34 महिलाओं ने सिलाई सिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन करायी हैं।
यहां वार्ड सदस्य मीना मुंडा, नीतिमा मुंडा, सुकुरमुनि मुंडा आदि कई उपस्थित थी। मौके पर क्षेत्र के सरपंच प्रमिला नाइक के घर उनकी सास की मौत हो जाने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकी। अन्ततः उनके आदेश के अनुसार वार्ड सदस्य बीणापानी मुंडा
ने सिलाई स्कूल सह प्रशिक्षण केंद्र का उद्घघाटन किया।
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड सदस्य वीणापानी मुंडा ने कहा कि नरभेराम पावर स्टील प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए दर्जनों कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत ग्रामीण महिलाओं को नारी सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करना एवं एकजुट कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाना शामिल है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा एवं महिलाएं निरंतर आगे बढ़ते हुए जीविका का साधन जुटा सकेंगे।
उक्त अवसर पर नरभेराम पावर एंड स्टील के वरीय पदाधिकारी सह
उपाध्यक्ष सदानन्द राणा ने कहा कि कंपनी वर्तमान में नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से ग्रामीण महिलाओं को आगे लाना चाहती है। स्वरोजगार के तहत उन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया कराने को तत्पर है। कार्यक्रम का समायोजन एचआर के वरीय पदाधिकारी पीयूष पांडेय द्वारा की गई।
191 total views, 2 views today