घाटकोपर पुलिस ने मिश्रा को नेरूल से ढूंढ निकला

पुलिस की सक्रियता को सलाम, बहन को भाई से मिलाया

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। जगत प्रहरी में प्रकाशित समाचार का असर! दरअसल 10 जनवरी से लापता 20 वर्षीय अनुराग प्रदीप मिश्रा युवक को घाटकोपर पुलिस ने नेरूल से ढूंढ़ निकाला है। शाह एंड एंकर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले अनुराग मिश्रा घाटकोपर पश्चिम के भटवाड़ी परिसर से अचानक लापता हुए थे।

इसकी शिकायत उनकी बड़ी बहन प्रतीक्षा मिश्रा ने पुलिस में दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए घाटकोपर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी संजय डहाके ने अपनी टीम को हाई अलर्ट कर मिश्रा की तालाश शुरू कर दी।

घाटकोपर के वरिष्ठ अधिकारी संजय डहाके के आदेश पर पीएसआई कृष्णात माने, पद्माकर पाटिल, एएसआई धनवड़े और महिला पुलिस लीना डोलकर ने आधुनिक तंत्रों व अपने खबरियों की निशानदेही पर नवी मुंबई के नेरूल से अनुराग मिश्रा को ढूंढने में सफलता पाई है।

20 वर्षीय मिश्रा घाटकोपर पश्चिम के गोपाल भुवन स्थित अपने घर के पास से 10 जनवरी को अचानक निकल गया था। शाह एंड एंकर इंजीनियरिंग कॉलेज (Shah And Anchor Kutchhi Engineering College) में पढ़ने वाले मिश्रा की तलाश में उसकी बड़ी बहन कभी मुंबई सिटी पुलिस तो कभी आरपीएफ और जीआरपी के कार्यालयों का चक्कर कटती रही।

इस बिच उसने हिम्मत नहीं हारी और लगातार प्रसाशनिक अधिकारियों को मैसेज और ई मेल करती रही, ताकि कहीं से उसका भाई मिल जाये। वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ अधिकारी संजय डहाके के निर्देश पर घाटकोपर पुलिस स्टेशन की टीम अपना काम कर रही थी। आखिर कर घाटकोपर पुलिस को सफलता मिली और मिश्रा को नेरूल से ढूंढ निकला।

घाटकोपर पुलिस की सक्रियता रंग लाई और खोये हुए भाई को पुलिस ने बहन के साथ पुरे परिवार को मिला दिया। अब मिश्रा परिवार घाटकोपर पुलिस की टीम का आभारी है। घाटकोपर पुलिस की सक्रियता को सलाम !

 167 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *