गणेश अय्यर ने बनाये ऐतिहासिक तस्वीर

दादर की छात्राओं ने कुर्ला के स्कूल की दीवारों को बनाया चकाचक

मुश्ताक खान/मुंबई। हाल ही में बन कर तैयार हुए कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर स्थित मनपा के मुंबई पब्लिक स्कूल (एमपीएस) की दीवारों को पेंटर गणेश अय्यर की देख रेख में आईटीआई दादर महिला विभाग की छात्राएं चकाचक यानि आकर्षक बनाने में जुटी हैं।

इन छात्राओं को गणेश अय्यर आर्ट द्वारा मुफ्त में पेंटिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। मनपा के एमपीएस की दीवारों पर आईटीआई (ITI) की छात्राओं द्वारा अलग- अगल चित्र बनवाया जा रहा है। जोकि एमपीएस (MPS) खुलने के बाद छात्रों को काम आएगा। वहीं दूसरी तरफ इस चित्रों के जरिये स्कूल को सुशोभित भी किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका सुखदा फाटक की देख रेख में आईटीआई दादर महिला विभाग कि चित्रकला से जुडी 6 जूनियर और 6 सीनियर टीम की छात्राओं ने हिस्सा लिया। कुर्ला के नेहरू नगर के एमपीएस में चल रही ट्रेनिंग में जूनियर टीम से निधि नागावकर और सीनियर टीम से श्रुती नरसले की पेंटिंग बेहतर बताया जा रहा है।

हालांकि दोनों टीमों की छात्राओं में पेंटिंग के जज्बा देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ गणेश अय्यर की लगभग सभी पेंटिंग एक से बढ़ कर एक देखने योग्य है।

अय्यर ने अपनी पेंटिंग में देश के महान महामानव की चित्र बनाई है, इनमें सबसे पहले राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सुभास चंद्रबोस, तो दूसरी तरफ सी. वी रामन, डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम, होमी जे. भाभा, कल्पना चावला और आनंदी जोशी की शानदार पेंटिंग की है।

जो कि देखने में सूंदर और इतिहास का गवाह बन गया है। कयास लगाया जा रहा है कि भविष्य में आईटीआई दादर की छात्राएं भी सूंदर तस्वीर बना पाएंगी।

 94 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *