प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी गुआ में सेवारत शिक्षक भास्कर चन्द्र दास के समाज सेवी पिता स्वर्गीय पंचानन दास की तीसरी पुण्यतिथि 19 जनवरी को गुवा स्थित विवेक नगर में मनाई गई।
कृष्ण पक्ष एकादशी पर शिक्षक भास्कर चन्द्र दास की अध्यक्षता मे भाई आनंद के साथ पुत्रबधू-हर्षा एवं प्रीति, पौत्र आयुष और प्रतीक, माता भानुमति खासतौर पर गुवा के आम रहिवासियों के साथ स्वर्गीय समाज सेवी पंचानन दास की तीसरी पुण्यतिथि में शामिल दिखे।
समाजसेवी स्व. दास अपने व्यक्तिव में सदैव समाज को बांध कर रखने की प्रतिभा के कारण रहिवासियों के दिलो में राज करने वाले मानव थे। वे हंसमुख एवं दिल से सभी को सम्मान देने वाले व्यक्तित्व थे। हर रिश्ते को पूरे दिल से निभाते थे।
स्व दास द्वारा सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के कारण क्षेत्र के रहिवासी सदैव उनको सम्मान दिया करते थे। समाज को एक परिवार का हिस्सा मान एवं समाज के साथ सदैव खड़ा रहने के कारण अश्रुपूर्ण नयनों से रहजवासियों ने उन्हें उनके पुण्यतिथि पर याद किया।
133 total views, 2 views today