प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। बिष्णुगढ़ प्रखंड के हद में जोबर पंचायत के प्राथमिक मध्य विद्यालय अम्बाटांड में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच 19 जनवरी को ड्रेस, स्वेटर एवं जुता मोजा का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि, झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे स्कूली पोशाक, स्वेटर, स्कूल ड्रेस, जुता मोजा का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत उक्त विद्यालय में स्थानीय पंचायत के उप मुखिया दौलत महतो द्वारा छात्र छात्राओं के बीच ड्रेस, स्वेटर एवं जुता मोजा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर वर्ग पहला एवं दूसरा वर्ग के 25 बच्चों को उक्त सामग्री दिया गया। ड्रेस वितरण के अवसर पर उप मुखिया दौलत महतो ने कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त ड्रेस सेट उपलब्ध होने से स्कूली बच्चे विद्यालय आने के लिए आकर्षित होंगे।
उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चें को अभिभावक सही समय पर तैयार करवा कर प्रतिदिन स्कूल भेजें। स्कूल भेजने में खास ख्याल रखें। साथ ही उन्होनें नियमित रूप से स्कूल आने का भी बच्चों से आग्रह किया।
स्कूल ड्रेस मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चे काफी उत्साहित दिखे। मौके पर विद्यालय के प्रभारी शिक्षक शंकर प्रसाद महतो, हीरामन महतो, भेखलाल महतो, दिलीप कुमार महतो, महिला समूह अध्यक्षा सोनिया देवी, छात्र -छात्राएं, शिक्षक तथा अभिभावक गण उपस्थित थे।
251 total views, 1 views today