एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के फुसरो से अमलो चेक पोस्ट तक वायु और ध्वनि प्रदूषण चरम पर है। अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो से लेकर प्रतिदिन बड़ी और छोटी वाहनों का हजारों- हजार की संख्या में प्रतिदिन आवागमन होता है।
वाहनों में जोर जोर से हॉर्न बजाने से जहां ध्वनि प्रदूषण चरम पर है। वहीं जगह-जगह गिरने वाले कोयला और उस से बनने वाले डस्ट उड़ने से वायु प्रदूषण भी चरम पर है।
इस जानलेवा प्रदूषण के कारण जहां रहिवासी एवं राहगीर फेफड़े की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। वही रहिवासियों की आंख और कान में भी समस्या उत्पन्न हो रही है।
बताया जाता है कि बहरापन इन दिनों क्षेत्र के सैकड़ो रहिवासियों में काफी तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण ध्वनि प्रदूषण बताया जा रहा है। वायु प्रदूषण का हाल यह है कि क्षेत्र में कभी-कभी कोल डस्ट इतना अधिक उड़ता है कि वाहन चालकों को अपने आगे चल रहे वाहन का पता भी नहीं चल पाता है। जिसके कारण अब तक कई दुर्घटना हो चुकी है। खास कर दुर्घटना अधिकतर दो पहिया वाहन चालक हो रहे हैं।
इसे लेकर 19 जनवरी को असंगठित मजदूर संगठन कांग्रेस नेता संतोष कुमार सिंह ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सीसीएल प्रबंधन की ओर से वायु और ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम का कोई प्रयास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम को लेकर क्षेत्र में जल छिड़काव समय पर होना चाहिए, वह भी नहीं हो पा रहा है।
साथ ही साथ जिला के परिवहन पदाधिकारी कभी भी इस क्षेत्र में आकर वाहनों से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की जांच नहीं करते हैं। जिसके कारण वाहन चालक ध्वनि और वायु प्रदूषण फैलाते हैं। जिससे मजदूरों सहित आम रहिवासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन से जांच कर उचित समाधान की मांग की है।
166 total views, 1 views today