एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रत्येक महीने के चार दिन चावल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन चार दिनों में जन वितरण प्रणाली दुकान लाभुकों को हर हाल में चावल देंगे। उक्त बातें बोकारो जिला के हद में बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने 19 को अपने कार्यालय कक्ष में दी।
बीडीओ ने बताया कि राज्य के अपर सचिव सतीश चंद्र चौधरी द्वारा जारी पत्र के आलोक में प्रत्येक माह के 15 एवं 16 तथा 25 एवं 26 तारीख को चावल दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दिवस को जन वितरण प्रणाली के दुकानों से लाभुकों को चावल दिया जाना है।
उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली के तहत लक्षित लाभुकों को ससमय खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना अपेक्षित है। इसके अंतर्गत राजपत्रित अवकाश एवं सप्ताहिक बंदी को छोड़कर पीडीएस दुकान प्रत्येक दिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रखना निर्धारित है।
ऐसे में जागरूकता के अभाव में कई ऐसे रहिवासी हैं जो समय बीत जाने के बाद भी पीडीएस दुकान से खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उन लोगों को भी जागरूक करना जरूरी है।
इसके अलावा पूरे राज्य में एक साथ 15 एवं 16 तारीख तथा 25 एवं 26 तारीख को यदि कोई अवकाश हो पूरे राज्य में एक साथ चावल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवकाश अथवा बंदी की अगले कार्य दिवस का अनुपालन पीडीएस दुकानदारों द्वारा किया जाएगा।
477 total views, 1 views today