अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के सीमांकन पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर में लम्बे समय के बाद नगरवासियों के सामूहिक संकल्प और प्रयास से होने वाले श्रीमदभागवत ज्ञान कथा यज्ञ के लिए 21 जनवरी को यादव चौक स्थित डाकबंगला परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम होगा।
यह संगीतमय ज्ञान कथा यज्ञ आगामी 23 मार्च से 30 मार्च तक होने वाला है। जिसमें वृंदावन की प्रख्यात कथा वाचिका साध्वी स्वेतांबरा भाग लेंगी।
भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण के अवसर पर सोनपुर लोक सेवा आश्रम के संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, धर्मसंघ के पंडित रामा शंकर शास्त्री, रविन्द्र दास ब्रह्मचारी, महंत प्रकाश गिरी, महंत विश्वमोहन दास एवं अन्य कई साधु संतों के अलावा शहर के गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
भूमि पूजन कार्यक्रम में वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चौरसिया एवं उपाध्यक्ष सुंदर माला देवी भी उपस्थित रहेंगी। आयोजन की बड़ी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
ज्ञान कथा यज्ञ आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रवीण कुमार के अनुसार इस ज्ञान कथा यज्ञ का आयोजन समाज कल्याण और रहिवासियों में आध्यात्मिक चेतना जगाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत समाजिक कुरीतियों, नशा सेवन, टुटते-बिखड़ते परिवार, पर्यावरण, स्वच्छता आदि समाजिक मुद्दों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के बीच एक स्वस्थ सोंच और रचनात्मक क्रियाशीलता के साथ ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः” के संदेश को आत्मसात कर नई पीढ़ी को मार्गदर्शन करना है।
173 total views, 1 views today