फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली रश्मि श्रीवास्तव बनारस में हीं सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र चला रही है। इसके जरिये वह कई महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है।
सुकेशी शंकर सिन्हा ने रश्मि श्रीवास्तव के सिलाई केन्द्र (Sewing Center) में सुई-धागा, कपड़ा और सिलाई से जुड़ी अन्य सामान देकर उनकी मदद की है। उनके इस काम में कृति, मोना सिंह और अंजना सिंह ने भी सहयोग किया है।
सिलाई मशीन सामग्री वितरण के अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन बनारस की अध्यक्षा सुकेशी शंकर सिन्हा ने बताया कि सिलाई कढ़ाई एक ऐसी कला है जिसे महिलाएं इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर घर पर रह कर अपने जीवन यापन के लिए स्व रोजगार करने के उद्देश्य से सिलाई कढ़ाई कर सकती है।
इस बीच दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डॉ नम्रता आनंद ने इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि आने वाले समय में इस प्रशिक्षण केंद्र का लाभ यहां की महिलाओं को मिलेगा और वह आर्थिक रूप से समृद्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से महिलाओं को स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलायें घर बैठकर सिलाई कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकेगी।
174 total views, 2 views today