प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बीते माह गिरिडीह से रांची धार्मिक आयोजन में शामिल होने जा रहे श्रद्धालू किया हजारीबाग जिला के हद में टाटीझरिया में में बस दुर्घटना में मृत श्रद्धालू के परिजन से गिरिडीह विधायक ने मिलकर मुआवजे की राशि प्रदान की।
जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बीते माह हजारीबाग के टाटीझरिया में सिख समुदाय की बस दुर्घटना में मृतकों में से एक मृतक की आश्रिता शिवानी राठौड़ को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रदत 3 लाख रुपए का चेक और जिला प्रशासन द्वारा प्रदत 1 लाख रुपए का चेक (कुल 4 लाख रुपये) सौंपा और हर दु:ख सुख में खड़े रहने का आश्वासन दिया।
मृतक के परिवार और समाज के प्रबुद्ध ने विधायक के इस प्रयास को सराहा तथा इतने कम समय में मुआवजे की रकम पीड़िता के हाथ में देने के प्रयास के लिए उन्हें साधुवाद दिया।
190 total views, 1 views today