ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में 16 जनवरी को संघ की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि पिछले 6 जनवरी से चल रही अधिवक्ताओं के द्वारा न्यायिक कार्यों से अलग रहने की कार्य को झारखंड बार काउंसिल के निर्देशानुसार समाप्त कर दिया गया है। इसके बाद से सभी अधिवक्ता न्यायालय के कार्य को करेंगे।
उन्होंने बताया कि हमारी मांगे जो अधिवक्ता गन के द्वारा की गई थी कि न्यायिक शुल्क में वृद्धि को वापस लिया जाए, न्यायिक शुल्क की वृध्दि से मुवकीलों को परेशानी होगी। उनको अधिक न्यायिक शुल्क देना पड़ेगा सरकार के द्वारा हमारी मांगों को पूरी नहीं की गई।
उसके बाद भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया और झारखंड बार काउंसिल के निर्देश पर हमें न्यायिक कार्य करना पड़ रहा है, जो काफी निंदनीय है। हम इसकी निंदा करते हैं। मुवक्कीलों के हित को देखकर हमने जो कदम उठाया था वह पूरा नहीं कर सके और हमें वापस आना पड़ा। इसके लिए हम बार काउंसिल के इस प्रस्ताव की निंदा करते हुए खुद को न्यायिक कार्यों को कर रहे हैंl वहीं।
संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि मुवकीलों के हित को देखकर पूरे झारखंड के अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखा था। वह पूरा नहीं हो सका। इसे वापस लेना पड़ रहा है। इसे देखकर हमें ऐसा लग रहा है जैसे आने वाले समय में बार काउंसिल के चुनाव में हमें सही अधिवक्ताओं को चुनकर उस पद पर लाना होगा।
ताकि हमारी मांगों को पूरा किया जा सके। हमें इस तरह से निराश नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि बार काउंसिल के इस निर्देश का पालन करते हुए हम अधिवक्ता गण खुद को न्यायिक कार्य से जुड़ रहे हैं। मगर काउंसिल के इस निर्देश का हम सभी निंदा करते हैं।
संघ के सदस्य अभिषेक मिश्रा ने कहा कि काउंसिल ने न्यायिक कार्यो से अलग रहने के कार्य को बंद कर बहुत ही गलत किया है। इससे काउंसिल के सदस्यों को अपमानित होना पड़ा है। अगर काउंसिल कुछ और समय दे देता तो सरकार हमारी मांगों को पूरा अवश्य करता।
बैठक में बद्री नारायण पोद्दार, डीएन तिवारी, विमलेश कुमार सिंह, चन्द्र शेखर प्रसाद सिंह, आनंद श्रीवास्तव, गजाधर महतो, रतन कुमार सिन्हा, शारदा कुमार मरांडी, कैलाश महतो, अव्यय, प्रताप कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, वकील माहतो, सुभाष कटरियार, कनक कुमार सिन्हा, विनोद कुमार गुप्ता, धर्मवीर कुमार जयसवाल, कौशल उपाध्याय, नरेश चंद्र ठाकुर, राकेश कुमार, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, आदि।
प्रसनजीत चटर्जी, रीतेश कुमार जयसवाल, बालेश्वर महतो, मुरारी प्रसाद, विकास कुमार, महादेव महतो, सुशील कुमार सिंह, रविंद्र नाथ बोस, महेश ठाकुर, परशुराम महतो, राजीव कुमार तिवारी, बसंत कुमार सहित संघ के अधिवक्ता गण मौजूद थे।
270 total views, 1 views today