उद्घघाटन मैच में बाबू क्लब ने सीटीपीएस चंद्रपुरा को दी मात
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के गैरमजरूआ स्थित ग्रामीण खेल मैदान में 16 जनवरी को क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया गया।
ग्यारह दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्घघाटन गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार एवं अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। साथ ही अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट कर मैच का विधिवत शुरुआत किया।
इस अवसर पर दिवंगत खिलाड़ी सुमित कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गोमियां बीडीओ कपील कुमार ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से सुदूर क्षेत्र के खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलता है। उन्होंने इस खेल मैदान के सुंदरीकरण में आवश्यक सहयोग की बात कही।
ज्ञात हो कि 11 दिवसीय सुमित कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में लगभग 2 दर्जन टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट 16 से 26 जनवरी तक चलेगी।
उद्घाटन मैच बाबू क्लब नैनाटांड तथा सीटीपीएस चंद्रपुरा टीम के बीच खेला गया। जिसमें बाबू क्लब ने निर्धारित आठ ओभर में पांच विकेट खोकर 115 रन बनाये। जबाब में उतरी चंद्रपुरा की टीम निर्धारित 8 ओभर में पांच के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी। इस तरह बाबू क्लब नैनाटांड ने 35 रन से जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच बाबू क्लब के खिलाड़ी रंजीत कुमार रहा, जिसने मात्र 25 गेंद पर धुंआधार 64 रन ठोके। विजेता टीम के खिलाड़ियों को बीडीओ कपील कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप कुमार आदि अतिथियों ने सम्मानित किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घघाटन के अवसर पर गोमियां विधायक प्रतिनिधि कुलदीप प्रजापति, पूर्व मुखिया हजारी पंचायत चंद्रदीप पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सोमनाथ गंझु, उप मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर प्रजापति, फुटबॉलर ललित राम मौजूद थे।
यहां मैच के सफल आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष गब्बर कुमार, सचिव विनोद राम, कोषाध्यक्ष मोहन राम, उप कोषाध्यक्ष सतीश राम, पंकज राम, नीरज राम, बिट्टू कुमार, पिंटू कुमार, करण कुमार, सोनू कुमार, शंभू राम, रवि कुमार, अंपायर के रूप में कुलदीप कुमार, मोहन राम, पंकज कुमार जबकि उद्घोषक के रूप में बिट्टू कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
150 total views, 2 views today