प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बैकारो)। समाज में जहां मेरी जरूरत होगी जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। उक्त बातें समाजसेवी प्रदीप रवानी ने 16 जनवरी को गोमियां बस्ती निवासी यमुना पासवान की पत्नी के श्राद्ध कर्म के अवसर पर एक भेंट में कही।
गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के समाजसेवी प्रदीप रवानी ने कहा कि समाज के बीच 20 वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बहुत से ऐसे कार्य किए, जिन्हें लोग असंभव समझते थे।
जब थक हार कर लोग सभी दरवाजे से लौट जाते थे तब एकमात्र सहारा टकटकी निगाहों से मेरी ओर देखते थे। आज भी बिना किसी पद पर होते हुए वे जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं।
इसी क्रम में गोमियां बस्ती निवासी यमुना पासवान की पत्नी के निधन पर श्राद्ध कर्म में उन्होंने खाद्य सामग्री एवं आर्थिक मदद की। उन्होंने कहा कि जब तक समाज के बीच रहेंगे तब तक जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे।
313 total views, 1 views today