पश्चिम सिंहभूम सत्संग विहार मंदिरो में बोकना सत्संग अनुपम दर्शनीय तीर्थ स्थल
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। धर्म एवं ज्ञान का चर्चित सत्संग विहार बोकना को सुसज्जित, सुविधा युक्त एवं आगंतुओं के लिए कल्याणकारी बनाने हेतु निरंतर तैयारी जारी है।
आगामी 22 जनवरी को सत्संग बोकना बिहार में ठाकुर अनुकूल चंद्र की जयंती मनाने को लेकर ऋत्विक अमरनाथ ठाकुर के अध्यक्षता में 15 जनवरी को बैठक की गई।
बैठक में गुवा, बड़ाजामदा, नोवामुंडी के अतिरिक्त आसपास क्षेत्र के दर्जनों धर्म पिपसु श्रद्धालू गण की उपस्थिति बनी रही। ठाकुर अनुकूल चंद्र जयंती मनाने की तैयारी के संदर्भ में सबो ने अपने विचार रखे।
सत्संग विहार में नया भंडार गृह का निर्माण, सत्संग विहार के चारों ओर चहदिवारी का निर्माण, आगन्तुक अतिथियों के लिए गेस्ट हाउस में ग्लास का निर्माण, मंदिर के भूमिगत भाग के हिस्से में खिड़कियों का निर्माण, आगंतुक अतिथियों को सूचीबद्ध करने हेतु 4 सीसीटीवी कैमरे को लगाने पर चर्चा की गई। इसके अलावा पेड़ों के नीचे बैठने हेतु शेड का निर्माण, सत्संग कार्यालय को सुसज्जित कर सुविधा युक्त बनाने पर विचार दिया गया।
सच्चाई यह है कि उक्त सुविधाओं के दृष्टिकोण से वर्तमान में पश्चिम सिंहभूम जिले के सत्संग विहार मंदिरो में बोकना सत्संग विहार एक अनुपम दर्शनीय तीर्थ स्थल बन चुका है।
सत्संग विहार की देखरेख कर रहे एवं हर तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए रित्विक अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि बोकना सत्संग विहार में मानव का चरित्र निर्माण किया जाता है। यहां मानव में मानवीय गुणों का संचार करने हेतु सत्संग के माध्यम से ठाकुर अनुकूल चंद्र के बताए मार्गों पर चलने की प्रेरणा दी जाती है।
उन्होंने कहा कि मानव को सुचरित्र एवं अच्छे संस्कार से परिपूर्ण करने के लिए वर्तमान में सत्संग विहार बोकना के लिए दर्जनों सत्संगी सेवा एवं समर्पण के साथ कार्यरत हैं।
मौके पर सत्संगी शशि भूषण ठाकुर, मनमोहन चौबे, अनिल दास, कपिलेश्वर दोंगो, रुपेश जयसवाल, सी.एम.महतो व अन्य कई ऐसे भक्त उपस्थित थे जिनकी सेवा भक्ति नि:स्वार्थ भाव से किए जा रहे हैं। जो अनुकरणीय एवं सराहनीय है।
164 total views, 2 views today