प्रीमियर लीग टी-20 में सरिया सनराइजर्स ने किया खिताब पर कब्जा

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह में खेले गये प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में 15 जनवरी को सरिया सनराइजर्स ने गांडेय हॉक्स को 54 रनो से हराकर खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रहा।

फाइनल मुकाबले में गांडेय हॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सरिया सनराइजर्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट खो कर 181 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमे चांद अंसारी 52 रन, रजनीश 39 रन की शानदार पारी खेली। वही गांडेय हॉक्स की गेंदबाजी कुछ खास नही रही और टीम ने एक्ट्रा में 40 रन लुटा दिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गांडेय हॉक्स की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसको जीत में नही बदल सकी। पूरी टीम 127 रन पर ढेर हो गई। सरिया सनराइजर्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र वर्मा ने 4 विकेट और अमन कुमार ने 3 विकेट झटके। मैच के फाइनल मुकाबले को 54 रन से जीत गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे। वही अतिथियों में वार्ड पार्षद सुमित कुमार, नवीन सिन्हा, रॉकी सिंह , विनोद यादव, दुलाल चौधरी, सुमित चौरसिया, रामजी यादव, आदि।

राहुल के अलावा गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ से रमेश यादव, संतोष तिवारी, विक्रम सिंहा, राजेश सिन्हा के साथ जीपीएल कमिटी से अविनाश यादव, मीनू सिंह, सुभम सागर, प्रतीक सिन्हा, कृपा शंकर, ध्रुव, कर्मवीर पांडेय, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।

 129 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *