प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के वार्ड दो स्थित घासी टोला (बांधधार) में संचालित ‘शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट’ द्वारा 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर गरीब, असहाय रहिवासियों के बीच तिल-खिचड़ी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम यहां उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार का स्वागत ट्रस्ट द्वारा फूल मालाओं से किया गया। मुख्य अतिथि कपरदार के हाथो खिचड़ी वितरण की शुरुआत हुई।
यहां कपरदार ने कहा कि दिव्यांग ट्रस्ट का गठन एक सराहनीय प्रयास है। इसे एकता बद्ध तरीके से ही विवंत रखा जा सकता है।
मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक पूर्व उप मुखिया अजीत रविदास, सहयोगी नरेश कपरदार, अध्यक्ष तिलकधारी रजवार सहित काली रजवार, तिलकी, सुंदर साव, कुसमी, अंजू, कमली, गीता, सरस्वती, चेरिया आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today