प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। मेला घूमकर लौट रहे बाइक सवार की देसी ढाबा से निकल रहे एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गये। जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में गोमियां कथारा मुख्य मार्ग के बीच देसी ढाबा के पास 15 जनवरी की संध्या लगभग आठ बजे हजारी पटवा बस्ती के कुछ युवक खाना खाकर निकल रहे थे।
तभी विपरीत दिशा से खेलाय चंडी मेला से मेला देख कर लौट रहे बांध बस्ती के युवक ने देसी ढाबा के पास खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार युवक वहां पर खड़ी चार पहिया वाहन पर जाकर गिरा। इस टक्कर में तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार घटना के बाद आनन-फानन में तीनों युवकों को स्वांग वन बी स्थित मां शारदे सेवा सदन हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल में डॉ जितेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो युवकों को रेफर कर दिया। एक की स्थिति समाचार लिखे जाने तक सामान्य बताई जा रही है।
तीनों घायल युवको में हजारी पटवा वस्ती निवासी कुन्दन प्रसाद का पुत्र बादल प्रसाद, कथारा बांध बस्ती निवासी रोशन यादव के पुत्र राहुल यादव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वही हजारी पटवा बस्ती निवासी पवित्र कुमार का पुत्र आकाश पटवा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
324 total views, 5 views today