सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुआ के बोकना पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में करीब 3000 श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इसे लेकर श्री साई इंटरप्राइजेज गुवा द्वारा श्रद्धालुओं को पंचमुखी हनुमान भगवान मंदिर का भोग प्रसाद वितरण किया गया।
भोग प्रसाद वितरण में उमाशंकर मिश्रा, शुभम मिश्रा एवं शत्रुघ्न मिश्रा ने बढ़-चढ़कर अपने हाथों से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भोग का वितरण किया। श्रीसाई इंटरप्राइजेज ने रहिवासियों व आगंतुकों के स्वागत में बढ -चढ कर जबावदेही निभाई।
इस अवसर पर गुवा के अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। उनका सदैव प्रयास रहेगा कि हर वर्ष की तरह आगे भी मकर संक्रांति के अवसर पर कारो नदी के मुहाने पर रहिवासियों की भीड़ क्षेत्र की शान बढ़ाते हुए देखे जाएं।
सच्चाई यह रही कि गुवा कुसुम घाट के साथ -साथ यहां के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मकर संक्राति पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहा। स्थानीय कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करते देखा गया।
कारो नदी में श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर्व पर आस्था की डुबकी लगायी। भोग प्रसाद वितरण के दौरान पंच मंदिर कमेटी के नवयुवको द्वारा भजन कीर्तन एवं नृत्य गीत का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
मौके पर मकर संक्रांति मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर पाठक, मुकेश लाल, गणेश दास, राजा बिहारी, राजा महापात्रो, हरजीवन कश्यप, भानु चंद्र दास, संतोष बेहरा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
124 total views, 2 views today