गरीब की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म-मनोज कुमार अग्रवाल
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) की दरियादिली की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है। जीएम ने बेसहारा विधवा की समस्या दूर करने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार विगत कई वर्षों से बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित वी मार्ट शॉपिंग मॉल के सामने तिरपाल की झोपड़ी बना कर एक असहाय महिला रह रही है। इस कड़ाके की ठंड में उसको हो रहे असहनीय पीड़ा को देखते हुए ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने अपने दौरे के क्रम में उसके दर्द को महसूस किया और अपने मातहत अधिकारियों के साथ रुककर उसकी समस्या सुनी।
जीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीएल के चिकित्सक डॉ रोहित शर्मा एवं डॉ सद्दाब अहमद को बुलाया। जीएम ने उस महिला के स्वास्थ्य की जांच करवाई। साथ ही साथ कुछ जरूरत की दवा भी उपलब्ध कराए। जीएम अग्रवाल ने अपने अधिकारियों को यह आदेश देते हुए कहा कि इस पीड़ित महिला की हर सम्भव मदद की जाय।
जीएम अग्रवाल की दरियादिली से अभिभूत उस पीड़ित महिला ने आर्शीवाद देते हुए कहा कि साहेब हो तो इनके जैसे हो। यहां जीएम अग्रवाल ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि कोयला उत्पादन के साथ साथ जन सेवा कार्य करते रहे। उनका यह भी कहना था कि मेरा यह प्रयास होगा कि मैं हर संभव असहाय व्यक्ति की सहायता करूं।
मौके पर कार्मिक अधिकारी प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय वित्त अधिकारी राजीव कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव रोहित मित्तल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
180 total views, 2 views today